FeaturedJamshedpur

चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव 2022″ का पोस्टर विमोचन तथा भारतीय सिनेमा और समाज पर संगोष्ठी

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;चित्रपट झारखंड द्वारा भारतीय सिनेमा और समाज विषय पर संगोष्ठी तथा आगामी “चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव 2022” का पोस्टर विमोचन बारी मैदान क्लब हाउस में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में चित्रपट झारखण्ड के संयोजक और फ़िल्म निर्माता नंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम तुलसी का पौधा दे कर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा को इस देश का इतिहास एवम संस्कृति को जन जन तक पहुचाने का कार्य करना चाहिए।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीता सिंह, जो एक प्रसिद्ध अभिनेत्रि के साथ समाज सेविका एवं लेखिका भी हैं, अपने उद्बोधन में कहा कि बॉलीवुड की दशा दयनीय हो गई है। इसे सही दिशा देने की आवश्यकता है।
मुख्य वक्ता प्रसासनिक अधिकारी एवम समाज सेविका श्री मती अपर्णा सिंह ने फिल्मों से समाज में हो रहे बदलाव एवम उससे बचाव हेतु समाज के सभी वर्गों को आगे आ कर काम करने हेतु जाग्रत किया। अपने ओजपूर्ण भाषण में उन्होंने समाज में फैल रहे कुरीतियों एवम बुराई के लिये फिल्मों को जिम्मेदार ठहराया। फ़िल्म जगत किस तरह अपने एजेंडा से देश, धर्म और समाज को कमजोर कर रहा है एवम देशवासी इन फिल्मों को देख कर किस कदर हीन भावना से ग्रषित हो रहे हैं इस विषय पर प्रकाश डाला।

“चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव 2022 में भोपाल में होने जा रहा है। इस फिल्मोत्सव का पोस्टर आस्कर नॉमिनेशन फ़िल्म “जल” के स्क्रीनप्ले राइटर राकेश मिश्रा एवम सभी उपस्थित अतिथियों के हाथों सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में झारखंड मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव कुमार विवेक की गरिमामय उपस्थित रही। अंत मे कार्यकम का धन्यवाद ज्ञापन टाटास्टील कर्मी एवम समाज सेवक रविन्द्र कुमार ने किया। मंच संचालन एवम आगामी फ़िल्म उत्सव की रूपरेखा चन्दन चौहान द्वारा पेश की गई। कार्यक्रम में फ़िल्म प्रोड्यूसर एवम झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर विवेक कुमार, कार्टून फ़िल्म निर्माता-निर्देशक तन्मय झा, डी, सोनू, राहुल खेमका, रमण कुमार, राकेश कुमार एवम संजय कुमार, अनिमेष कुमार ने भी भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button