FeaturedJamshedpurJharkhand

चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक संपन्न

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने छठ पूजा के समापन पर स्वर्णरेखा गांधी घाट पर व्यापक सुविधा और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया

जमशेदपुर। जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने छठ पूजा के सुबह के अर्घ्य के अवसर पर स्वर्णरेखा गांधी घाट का जायजा लिया। चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर श्रद्धालुओं एवम व्रतियों के लिए व्यापक सुविधा और सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। उन्होंने सभी घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, नगर निकायों, विद्युत, सुगम यातायात, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के मेहनत और समर्पण की सराहना की।
जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त ने दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ महापर्व के शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारी, लाइन डिपार्टमेंट, केंद्रीय शांति समिति, श्रद्धालुओं और समस्त जिला वासियों को उनके परस्पर सहयोग के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने छठ घाटो के निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातयात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि का जायजा लिया । इस अवसर पर सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, नगर निकायों के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker