FeaturedJamshedpurJharkhand
चाय पे चर्चा ग्रुप जमशेदपुर ने किया सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में पौधा रोपण
जमशेदपुर;चाय पे चर्चा ग्रुप जमशेदपुर ने किया सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में पौधा रोपण श्रावण मास के पावन अवसर पर चाय पे चर्चा ग्रुप जमशेदपुर के अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व मे( रविवार )को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के प्रांगण में बेल एवं शमी का पौधा लगाया गया ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पूजन हेतु बेल पत्र मिल सके तथा सदस्यों ने पूरे सावन में प्रत्यक रविवार को पौधा लगाने का संकल्प लिया है इस दौरान कुमार अभिषेक ,सैलेश गुप्ता,विजय गोंड, उपेंद्र बनरा,पंकज शर्मा,कुमार आशुतोष,साकेत कुमार,निर्मल गोप, अनिकेत राय,भवानी सिंह,रमन सिंह,रवि भगत,राहुल यादव आदि उपस्थित थे।