चापाकल को व्यवस्थित किया जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय शहर स्थित सरकारी बस स्टैंड में लगे एक मात्र सरकारी चापाकल जिससे सैकड़ों यात्रियों तथा स्थानीय लोगों की प्यास बुझाता है वह चापाकल में ना तो प्लेटफार्म है और ना ही चापाकल के पास साफ – सफाई की समुचित व्यवस्था , चापाकल में जल जमाव होने से काफी परेशानी होती है जिससे हमेशा इंफेक्शन फैलने का भी आशंका बनी रहती है । मामलें पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो को जनहित में यथाशीघ्र सरकारी बस स्टैंड , चाईबासा में लगे एक मात्र चापाकल में प्लेटफार्म निर्माण करवाने एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करावाने का मांग किया है । जिसपर नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी ने त्रिशानु राय को कहा कि समस्या निष्पादित करने के लिए यथोचित कदम उठाया जाएगा ।