FeaturedJamshedpur

चाचा नेहरू को युवा कांग्रेस ने किया याद

जमशेदपुर। युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची चंडीनगर छायानगर स्लम बस्ती में आधुनिक भारत के निर्माता भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू और महिला कांग्रेस की मंजू दास ने बच्चों के बीच चॉकलेट एवं गुलाब फूल बाटकर उनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने की सलाह बच्चों को दी। इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का देश के लिए जो योगदान रहा, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान केन्द्र सरकार पंडित नेहरू के कुर्बानीयों को भूल गयी है और उनके अच्छे नीतियों को भी लोगों के बीच में बता कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित कुमार, गोपाल लोहार, मनोज साहू, श्रवण कुमार, मनोज दास, कुमार रोहित आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker