चाकुलिया प्रखण्ड के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत कोलबादिया गाँव के युवायो ने की घर वापसी।
कुछ दिन पहले अखबार में प्रकाशित व मीडिया के माध्यम से लोधाशोली पंचायत के कुछ झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवाओं को गलत तरीके से प्रलोभन देकर भाजपा में शामिल कराया गया था ,
झामुमो नेता राजा बारीक, राजाराम गोप, मनोज गोप के नेतृत्व में घर वापसी होने वालों में सुशील माण्डी, डीजेन गोप, बाबलू माण्डी, लादेन माण्डी, कन्हाई लाल गोप, भबेश गोप, मनरंजन गोप, आरजू गोप, चरण माण्डी,राजू गोप, मंगल माण्डी, तराश मुर्मू ,धनपति गोप, दीपक गोप, कृष्णा गोप, जलेश्वर गोप,झारेश्वार गोप, सुजीत गोप, राम गोप, सावना हांसदा, अनूप हांसदा, सोनू गोप, सुभाजित गोप, कान्हू माण्डी, अर्जुन गोप, धीरेन गोप, हरमोहन गोप, दासमात माण्डी, संकर गोप, कांचन हेम्ब्रम, तरनि गोप आदि शामिल हुए।
मौके पर विधायक के निजी सचिव विशाल बारीक,राजू कर्मकार, शुभोदीप दास, राम बास्के उज्जवल महतो,दयाल गोप,सुपाई हांसदा के साथ अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।