FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाकुलिया प्रखंड के कलियामा के बुरु जबोनों गांव में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत अंर्तरगत बुरुज़बोनो गांव में JSC कमेटी द्वारा में दो दिवसीय कपड़ा गेंद फुटबॉल एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो नेता महाबीर मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच मे कारामघुटु की टीम ने पिताजुड़ी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर जीत दर्ज की.प्रतियोगिता के विजेता टीम को नगद 10,000 हजार राशि तथा उपविजेता टीम को नगद 7,000 राशि देकर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को मनोरंजन तक ही सीमित ना रखे। वल्कि खेल को एक कैरियर के रूप मे भी बना सकते है। वर्तमान सरकार भी खेल को बढ़ावा देते हुए खिलाड़ियों को नौकरियों में सीधे नियुक्ति दे रहे है।
मौके पर झामुमो जिला 20 सुत्री सदस्य डोमन माझी, राम चंद्र हाॅंसदा, अर्जुन हेम्ब्रम, दाखिन किस्कु, पप्पू उपाध्याय, मनोरंजन,माहतो,करण कालिंदी,लक्ष्मण हेम्ब्रम ,माधा हेम्ब्रम, कमेटी के अध्यक्ष विमल टुडु, सचिव बाबुलाल हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष बाघराय हेम्ब्रम माझी बाबा परमेश्वर टुडु, राम हेम्ब्रम आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button