चाकुलिया नगर पंचायत में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने दिया कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन, एक महीने बीतने के बाद भी नहीं हुआ निदान
चाकुलिया. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित सिदो कान्हू कॉलोनी की जलापूर्ति योजना का निष्पादन 1 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने 4 अप्रैल को नगर पंचायत कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के नाम लिखित आवेदन दिया था. लेकिन आवेदन देने के 1 महीने बीत जाने के बावजूद भी लोगों की समस्याओं को नहीं चुना गया. ज्ञात हो की सिदो कान्हू कॉलोनी में पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं आपूर्ति होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. करीब 1 साल पूर्व जुस्को कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाया गया और लोगों को मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया था की दिसंबर 2021 तक पानी की आपूर्ति होगी. लेकिन अबतक कॉलोनी के समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र होने के बावजूद सिदो कान्हू कॉलोनी के लोगों पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जबकि लोगों का कहना है कि सभी लोग समय पर अपना होल्डिंग टैक्स और बिजली का बिल नियमित रूप से जमा करते आ रहे हैं. इसके बावजूद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान हेतु कोई कदम नही उठाया गया. साथ ही इस समस्या को लेकर समाजसेवी दीपांजन दत्ता ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपायुक्त एवं अन्य को इसकी सूचना दी है. इस संबंध में नगर पंचायत के जेई प्रदीप उरांव ने बताया की रेलवे द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में कार्यालय से रेलवे को पत्र लिखा गया है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.