FeaturedJamshedpurUncategorized

चाकुलिया गांव में घुसी हाथियों की झुंड, खेत में लगी धान की फसल को किया नष्ट, ग्रामीण भयभीत।

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड में वन विभाग कार्यालय से सटे आमलागोड़ा गांव में शुक्रवार की शाम 17 हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर गांव की ओर प्रवेश कर गया है। हाथियों के झुंड में एक नवजात शिशु हाथी भी है। शिशु हाथी होने से झुंड के पास ग्रामीण नहीं जा पा रहे हैं। हाथियों के झुंड ने जंगल से निकलकर गांव से सटे धान की खेत में प्रवेश कर जमकर धान की फसल को खाकर और पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया है। हाथियों के जंगल में रहने के कारण गांव के ग्रामीण काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के चारों और जंगल होने के कारण ग्रामीणों को रात के अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम देर शाम गांव पहुंची है। टीम द्वारा हाथी को गांव से दूर जंगल की और ले जाने का प्रयास किया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड अमलागोड़ा गांव में सरन लिए हुए है।

Related Articles

Back to top button