FeaturedJamshedpurJharkhand
चाकुलिया कृषि उत्पाद बाजार समिति में नए सचिव संजय कच्छप का गुलदस्ता देकर स्वागत
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया कृषि उत्पाद बाजार समिति में नए सचिव संजय कच्छप ने बुधवार को योगदान दिया. इस अवसर पर कार्यालय में ज्योति रानी पूर्ति, विजय महापात्र, रवि सिंह ने संजय कच्छप को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. ज्ञात हो कि संजय कच्छप जमशेदपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव पद पर पदस्थापित है. साथ ही सक्रिय कृषि उत्पादन बाजार समिति का सचिव पद पर अतिरिक्त प्रभार पर नियुक्त किया गया है.