रौशन कु पांडेय
चाईबासा;चाईबासा के सोनुआ थाना के बालजोड़ी के समीप वन विभाग ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी लदा ट्रक पकड़ा है. गुप्त सूचना मिलने पर सोनुआ के संतरा वन प्रक्षेत्र के रेंजर अखिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में वनकर्मियों ने बुधवार को छापेमारी कर अवैध लकड़ी लदे इस ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में भारी मात्रा में अवैध साल की सिल्ली लदा हुआ है. हालांकि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक का ड्राईवर और लकड़ी तस्कर बचकर भागने में सफल रहे. सोनुआ के संतरा वन प्रक्षेत्र के रेंजर अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार जब्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपये होगी. अवैध लकड़ी लदा ट्रक बिहार का है. फिलवक्त वन विभाग आगे की कार्रवाई में लगी है.