जी कुमार
अवैध आयरन ओर लदे ट्रक को कांड्रा पुलिस ने नीलांचल कंपनी ले जाने के क्रम में जब्त करते हुए चालक गुलुवा सिंह 31 को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन सिंह ने बताया कि एएसआई बृजनंदन प्रसाद गश्ती कर रहे थे. गिद्दीबेड़ा टोल ब्रिज के पास एक ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था, परंतु पुलिस को देख कर वह और तेजी से भागने लगा. नीलांचल कंपनी पहुंचने के पूर्व रतनपुर के पास उक्त ट्रक को रोककर जानकारी हासिल की गई तो बताया गया कि उक्त ट्रक पश्चिम सिंहभूम जिला के गुरूचरण सिंकु का है उससे लेकर चलाता हूं. जबकि ट्रक में 25 टन आयरन ओर लोड है. आयरन ओर के संबंध में वैध कागजात मांगने पर किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया. चालक ने बताया कि उक्त माल को गुड्डु सिंह द्वारा मोबाईल पर ही बात करते हुए नीलांचल कंपनी के सामने खाली करने की बात कही गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आयरन ओर को लेकर किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाने के कारण ओडी09सी0035 ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.