FeaturedJamshedpur

चाईबासा आउटगेट ऑटो चालकों से किया जा रहा है जबरन वसूली शिकायत दर्ज कराने पहुंचे डीसी ऑफिस

सेन्हा भाटाचार्य
चाईबासा के आउट गेट ऑटो चालकों से वहां के गुंडे लोग जबरन वसूली कर रहे हैं कहना यह है कि इन को जान से मारने का धमकी दिया जाता है और घर घुसकर के मारपीट किया जाता है परिवार वालों को धमकी दिया जाता है और ऑटो चालकों से ऑटो नहीं चलाने का धमकी दिया जाता है| जांच के मुताबिक ऑटो चालकों से महीने का 4 से ₹5000 जबरन वसूली करते हैं और नहीं देने पर मारपीट करते हैं और जान लेने की धमकी देते हैं| आज यह डीसी ऑफिस उपर्युक्त से बात करने के लिए आए हैं एग्जाम मान लिया है कि इनसे वसूली ना लिया जाए और यह अपनी जिंदगी अच्छे से जी सके ऐसा नियम बनाएं|

Related Articles

Back to top button