FeaturedJamshedpurJharkhand

खरकई नदी पहुंची खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा में भी लगातार बढ़ रहा जलस्तर

ओड़िशा के बंकाबल व खरकई डैम के एक-एक गेट खोले गए, चांडिल डैम से भी 500 कमेंक्स पानी छोड़ा गया

जमशेदपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । फिलहाल खरकई नदी पहुंची खतरे के निशान से .46 m ऊपर बह रही है वहीं स्वर्णरेखा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही। जिला प्रशासन दोनों नदियों के तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील करता है। अपील है कि नदी किनारे नहीं जाएं जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें।

स्वर्णरेखा नदी

डेंजर लेवल( मीटर)- 121.50

प्रेजेंट लेवल l( मीटर )- 119.20 ( मानगो का नदी )

खरकई नदी
डेंजर लेबल (मीटर )- 129.00

प्रेजेंट लेवल ( मीटर )- 129.46 ( आदिपुर खटाई नदी )

Related Articles

Back to top button