FeaturedJamshedpurJharkhand
चक्रधरपुर में एस पी के निर्देश पर इंद्रधनुष नाट्य संस्था की ओर से नक्सल समस्या और डायन बिसाही के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया
चक्रधरपुर। पुलिस अधीक्षक चाईबासा आशुतोष शेखर के निर्देश के आलोक में चक्रधरपुर थाना अंतर्गत केरा मंदिर के पास शनिवार साप्ताहिक हाट में इंद्रधनुष नाट्य संस्था चाईबासा के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया।
जिस नाटक में नक्सल समस्या एवं डायन बिसाही के विरुद्ध जागरूकता फैलाते हुए जन सामान्य को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नक्सली गतिविधि छोड़कर मुख्यधारा में लौटने एवं पुनर्वास नीति के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में झारखंड सरकार द्वारा पुनर्वास कार्यक्रम नई दिशा से संबंधित जानकारी भी दी गई। मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।