FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चंपई सोरेन अगर विभीषण है तो रातों-रात सपा छोड़ने वाले बन्ना हैं मीरजाफर : विकास सिंह


जमशेदपुर। झारखंड के टाइगर एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा विभीषण कहने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने तंज कसते हुए कहा की चंपई सोरेन बन्ना गुप्ता के अनुसार विभीषण है तो बन्ना गुप्ता को भी मीरजाफर कहना गलत नहीं होगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा चंपई सोरेन ने तो पूरे कोल्हान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विस्तार का काम किया था। हेमंत सोरेन को उनको बेइज्जत करने के पहले एक बार सोचना चाहिए था की झारखंड मुक्ति मोर्चा में गुरु जी के बाद अगर कोई वरीय नेता है तो वह चंपई सोरेन है। बन्ना गुप्ता को जिस समय राजनीति की एबीसीडी मालूम नहीं थी उस समय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने सपा का झंडा देकर राजनीति की पहले सीढी चढ़ाई थी, लेकिन चुनाव के ठीक सप्ताह पर पहले रातों-रात समाजवादी पार्टी का झंडा गटर में फेंक कर कांग्रेस का झंडा लहराने वाले बन्ना गुप्ता के मुंह से किसी को विभीषण कहना शोभा नहीं देता, क्योंकि वह तो खुद मीरजाफर के तर्ज में राजनीति करते हैं । बन्ना गुप्ता के मिर्जापुर की भूमिका निभाने के कारण हेमंत सोरेन जी और आलमगीर आलम को खामियाजा भुगतना पड़ा है ।

Related Articles

Back to top button