FeaturedJamshedpur
चंद्रवंशी समाज के द्वारा छठ घाट कि साफ सफाई किया गया
जमशेदपुर- भारतीय चंद्रवंशी विकास समिति, के द्वारा छठ महापर्व को देखते हुए, समिति के अध्यक्ष श्री अमरजीत जी के अध्यक्षता में छोटागोविंदपुर खकरीपारा तालाब की सफाई किया गया। तालाब में फेका गया अधिकतर प्लास्टिक, मूर्ति के सटेक्चर, को बाहर निकाला गया और तालाब के पानी को स्वच्छ बनाये रखने के लिये सभी से आग्रह किया गया। जिसमें मुख्यरूप से प्रधानसचिव श्री मधुसूदन चंद्रवंशी ,राजेश कुमार ,मुन्ना कुमार सिंह,नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश एवंम अन्य उपस्थित थे!