FeaturedJamshedpurJharkhand

चंदवा : पुलिस ने लोहरसी गांव से बिजली तार के साथ चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।

अदिति सिंह
चंदवा : पुलिस ने लोहरसी गांव से बिजली तार के साथ चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान वसीम अंसारी, पिता मनान अंसारी व फिरोज अंसारी, पिता अनवर अंसारी (दोनों ग्राम बोदा) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 60 किलो बिजली का तार, एक हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल JH01BI 5825 व दो मोबाइल बरामद किया है।
गौरतलब हो कि विद्युत तार चोर गिरोह काफी समय से सक्रिय है। चंदवा थाना पुलिस कांड संख्या 117/21 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। दोनों गिरफ्तार युवकों लातेहार भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button