FeaturedJamshedpurJharkhand
घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने 63 kv ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
घाटशिला;मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत बागजांता ग्राम के बांधकोचा टोला में विगत 8 दिनों से 63 kv का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ग्रामीणों ने जिला शोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहाली को खराब ट्रांसफार्मर की सूचना दी। सुरेश माहली ने पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू के सहायता से बिजली सहायक अभियंता से बात कर नए ट्रांसफार्मर निर्गत कराया एवं आज इसका उद्घाटन पूर्व विधायक के द्धारा ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया।मौके पर जिला शोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहली,एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमीत पूर्ति, रुपाय हंसदा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।