FeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जे.पी.एस.सी परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्रों का किया निरीक्षण, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का किया अवलोकन

कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा एवं कदाचार मुक्त जेपीएससी परीक्षा के आयोजन को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल द्वारा आज घाटशिला प्रखंड में प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने श्री श्री विद्या मंदिर, कॉन्वेंट स्कूल, इंटर कॉलेज बी.डी.एस.एल, मारवाड़ी मिडिल स्कूल, जे.सी स्कूल, संत नंद लाल स्कूल व घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया । सभी प्रस्तावित सेंटर में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पेयजल आदि के व्यवस्था की जानकारी ली तथा विद्यालय प्रबंधन को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री जयप्रकाश करमाली, एपीओ अखिलेश कुमार, सहायक शिक्षक कमल किशोर गोप तथा अन्य उपस्थित थे ।
*एडीएम लॉ एंड आर्डर व कार्यपालक दण्डाधिकारी ने चेक नाका का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री नंदकिशोर लाल व कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री जयप्रकाश करमाली द्वारा केशरपुर चेकनाका का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनुयुक्त बल को अनिवार्य रूप से आगन्तुकों के कोविड जांच के निर्देश दिए तथा सभी वाहन सवार लोग मास्क का प्रयोग करें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा तीसरे लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी प्रतिनुयुक्त बल को स्पष्ट हिदायत दी गयी कि कोविड जांच कार्य मे कोई लापरवाही नहीं बरतें तथा ससमय कार्यस्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button