FeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत कुल 11 चिन्हित परीक्षा केन्द्रों का स्थल निरिक्षण किया गया।

अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा दिनांक 19.09.2021 को संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 के आयोजन को लेकर घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत कुल 11 चिन्हित परीक्षा केन्द्रों का स्थल निरिक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों से उक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर विस्तिृत जानकारी प्राप्त किया गया साथ ही सभी केन्द्रों में दिव्यांग, कोविड संदिग्ध, कोविड अभ्यथियों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में अंतिम रूप से जायजा लिया एवं प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, एवं कुल 11 परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षा के दिन अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक द्वारा दिनांक 19.09.2021 प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक सभी 11 परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर दायरे वाले क्षेत्र में U/S-144 Cr.P.C. लागू किया गया है।

उक्त निरिक्षण के दौरान श्री कुलदीप टोप्पो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला / श्री राजीव कुमार, अंचल अधिकारी, घाटशिला / श्री एस. अभिनव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशिला एवं अन्य भी उपस्थित थे।
गौरतलब है की घाटशिला क्षेत्रांतर्गत कुल 11 संस्थानों में संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 का आयोजन किया गया है, जिसके नाम निम्नवत है
घाटशिला कॉलेज घाटशिला,बीडीएसल महिला इंटर कॉलेज घाटशिला,बीडीएसल गर्ल्स हाई स्कूल घाटशिला। जगदीश चंद्र हाई स्कूल,घाटशिला,सेंट नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, घाटशिला,केंद्रीय विद्यालय, सुरद, घाटशिला,मारवाड़ी +2 हिंदी हाई स्कूल,फुलडूंडरी घाटशिला,हिंदी मध्य विद्यालय घाटशिला,सेंट.जोशेप कान्वेंट हाई स्कूल, कशीदा
श्री श्री विद्या मंदिर, काशीडीह,घाटशिला,मर्यालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गालूडीह, घाटशिला

Related Articles

Back to top button