घर से स्कूल जाने को कहकर गयी नाबालिग़ बालिका के अचानक गुम जाने पर सिटी कोतवाली पुलिस नें गुम नाबालिग़ बालिका को मुम्बई से दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया
नेहा तिवारी
रीवा;घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनाँक 19.09.2021 को सुबह 11 बजे फ़ोर्ट रोड घोघर मोहल्ला से 15 वर्षीय नाबालिग़ बालिका घर से स्कूल प्रोजेक्ट जमा करने के लिए जाने को कहकर निकली और वापस नहीं आयी, अचानक गुम जाने पर से परिजनों की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 664/2021 धारा 363 IPC का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया। दिनदहाड़े गुम हुई नाबालिग़ बालिका के गुमने की घटना की सूचना परिजनों द्वारा दिनाँक 19.09.2021 को शायंकाल तक मोहल्ले, शहर व रिश्तेदारी में पता तलाश करने के बाद थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई। घटना सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा द्वारा गुम बालिका की पतारसी हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए, जिसके पालन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा बालिका की तलाश व दस्तयाबी हेतु 03 अलग अलग पुलिस टीमें अलग अलग स्थानों में रवाना की गईं, गुमसुदा बालिका के मोबाइल नम्बर को सायबर से रीवा की मदद से लोकेशन ट्रेस करवाया गया जो बालिका का लोकेशन लगातार कभी इन्दौर, कभी पुणे, कभी सूरत, और कभी मुंबई आया, जिसके अनुसार पुलिस की अलग अलग टीमें बालिका की दस्तयाबी के प्रयास अलग अलग स्थानों में किये जाते रहे। बालिका के अन्तिम लोकेशन मुम्बई महाराष्ट्र का आने से बालिका के मुम्बई में होने की प्रबल संभावना पर वहाँ भेजी गई पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से मुंबई से दस्तयाब कर लिया गया। बालिका को लेकर पुलिस रीवा वापस आकर पूछताछ उपरान्त परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। गुमसुदा बालिका के परिजनों के द्वारा गुमसुदा को वापस पाकर खुशी जाहिर कर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन की सक्रियता से वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से बालिका को गलत हांथों में जाने से पहले मुम्बई शहर से सकुशल बरामद कर लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल (सायबर से प्रभारी) , ASI महेंद्र त्रिपाठी, आरक्षक अंशुमान सोनी