घर से नाबालिक लापता परिजन पहुँचे एसएसपी कार्यालय लगाई न्याय की गुहार
बिरसा नगर जोन नंबर 6 की रहने वाली शांति लोहार की बेटी बुधनी लोहार जिसकी उम्र 14 वर्ष है। पड़ोस में ही रहने वाली प्रभा नामक महिला ने अपने घर बुलाकर बुधनी लोहार को गायब किए जाने का मामला प्रकाश में आए हैं। बुधनी की माता शांति लोहार बताती हैं कि 27 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रभा मेरी बेटी को अपने घर बुलाकर ले गई कहा कि मुझे कुछ काम है, और उसके बाद काफी देर हो जाने के बाद जब बेटी घर नहीं लौटी तो हम लोगों ने जाकर पूछताछ की कि मेरी बेटी कहां है? अभी तक नहीं आई ?तो उसने कहा कि मुझे मालूम नहीं!फिर उसकी माता चिंता में पड़ गई और इधर-उधर खोजबीन करने लगी तभी एक दिन अचानक बेटी का फोन आया कि वह कहीं बहुत दूर है उसे जगह का नाम भी नहीं मालूमऔर प्रभा ने उसे बेच दिया है ,और उसकी शादी करा दी है। बहुत पूछे जाने के बाद भी प्रभा ने जब कुछ नहीं बताया ,कि बेटी कहां है ?तब टेल्को थाना जाकर प्रभाके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया तो टेल्को थाना के प्रभारी ने कहा कि 3 दिन तक इंतजार करो तुम्हारी बेरी लौट आएगी आजकल तो लड़कियां ऐसे ही भाग जाती हैं इस प्रकार के शब्द कहकर , थाना प्रभारी ने उनको वापस भेज दिया 3 दिन बाद ,जब लड़की की माता और उनके चाचा थाना आए तो उन्हें डांट कर भगा दिया गया। तब लड़की की माता निराश होकर जमशेदपुर के आरक्षी अधीक्षक के पास जाकर अपनी बेटी को ढूंढने और उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। SSP ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जबकि लड़की को गायब करने वाली प्रभा अभी भी अपने घर में मौजूद है।