ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चियों की हत्या कर दी

चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत लदुराबासा बरकुंडिया कुर्सी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों की हत्या गुरुचरण पाडेया के द्वारा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरण पाडेया ने अपनी 20 वर्षीय पत्नी जानो बुडिउली,उसकी 5 वर्षीय बेटी रेणुका पाडेया और 1 वर्षीय बेटी सूमी पाडेया की हत्या की है। सोमवार के रात लगभग 9:30 बजे खाना खाने के समय गुरुचरण पाडेया की पत्नी जानो बुडिउली के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुरुचरण पाडेया नशे में दूत था। वह गुस्से में आकर घर में रखें धारदार हथियार से पत्नी जानो बुडिउली बेटी सूमी पाडेया और रेणुका पांडेया सिर चेहरा पर प्रहार कर दिया, जिससे तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। रात के लगभग 10:00 बजे मुफस्सिल थाना पुलिस को जानकारी मिली । जानकारी मिलते ही घटना स्तर पर जाकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और सदर अस्पताल लाइ। मंगलवार को तीनों शवो का पोस्टमार्टम किया गया। मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि घरेलू विवाद में हत्या हुई है । सोमवार की रात में गुरूचरण पाडेया नशे में घर आया था। नशा में रहने के कारण ही पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा।जब पत्नी मनी की तो गुस्से में आकर घटना का अंजाम दिया।गुरूचरण पाडेया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button