FeaturedUttar pradesh
ग्राम सभा में लोगों के व्दारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है नवरात्रि।
नेहा तिवारी
प्रयागराज में बिरवल गांव में शांति व सुव्यवस्थित ढंग से नवरात्रि की पूजा हो रही है ।गाव में लोग उत्साह और आनंद के साथ सुबह शाम देवी जी की पूजा अर्चना करते है । आरती के बाद लोगो को परसाद देते है। साफ सफाई की व्यवस्था अत्यधिक करते हैं। पाडांल में उपस्थित सभी लोगो को बैठने के लिए सम्मान के साथ आसान देते हैं। गांव में नवरात्रि लोगो के व्दारा ही किया जाता है। सभी लोग आपस में मिलकर उत्साह पूर्वक देवी जी की मूर्ति लाते है और उन्हें पाडांल में विराजमान कर उनकी आनंद पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी लोग खुशी,उत्साह के साथ नवरात्रि की पूजा अर्चना और व्रत कर रहे हैं।