FeaturedUttar pradesh

ग्राम प्रधान ने सहयोगीओ के साथ टीबी के रिपोर्ट क्षेत्र को जम के धुना

नेहा तिवारी
प्रयागराज;कोराव प्रयागराज थाना क्षेत्र के बडोखर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढा के प्रधान ने अपने सहयोगीओ के साथ मिलकर इलाके के अयोध्या गाव निवासी टीवी वन के रिपोर्टर को जमकर धुना। जानकरी के अनुसार टीवी वन इंडिया न्यूज चैनल का रिपोर्टर शिव नारायण पाण्डेय पुत्र कमला पाण्डेय निवासी ग्राम अयोध्या थाना कोराव प्रयागराज गाढा़ ग्राम प्रधान लालता प्रसाद सिंह पुत्र आशिक राम व्दारा आवास व कोटिल सेट में अवैध वसूली के सूचना पर सामाचार कवरेज करने हेतु गाढा़ पहुंचा। ग्राम पंचायत गाढा़ के कोलान बस्ती स्थानीय जायका लेने पहुचे रिपोर्टर पर आरोपो के मुताबिक कवरेज के दौरान ग्राम प्रधान लालता प्रसाद, पुत्र आशिक राम , पुस्करनाथ और शंखलाल सिंह पुत्र हरि प्रसाद सिंह निवासी ग्राम बरौह ने रिपोर्टर पर पीछे से लाठी डान्डे से वार करते हुए गाली गलौज देने लगे और सड़क पर गिरा कर खूब धुलाई की। इतना ही नहीं आरोप पर गौर करे तो कैमरा भी तोड़ दीया गया। और जेब में 12500₹0 भी छीन लिया गया। पीड़ित ने 112 नं0 में का़ल करके चौकी प्रभारी बड़खोर कनक कुमार यादव को सूचना दीया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान को हिरासत में लिया और शेष अपराधी फरार हो गए। मामले में इलाकाई ग्राम प्रधानो की माने तो उक्त रिपोर्टर की एक टीम है। जो इलाके के तमाम गांवों में पहुच कर पंचायत प्रतिनिधियो पर फर्जी खबर चलाने की धौस जमाकर अवैध वसूली का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस के व्दारा सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button