ग्रामीणों ने गम्हरिया अंचल पर अवैध तरीके से जमीन बेचने के विरोध में प्रदर्शन किया
सरायकेला जिले के गम्हरिया अंचल के पालूबेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर पारंपरिक हथियारों से लैस होकर जोरदार प्रदर्शन किया। दसअसल ग्रामीण गांव की भूमि को अवैध तरीके से बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान धर्मू माझी ने कहा कि उनके गांव में बिना ग्राम प्रधान के अनुमति के बिल्डरों द्वारा जमीन खरीदी जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी कीमत पर बाहरियों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहां की जमीन खरीदने के बारे में सोचें भी नहीं अन्यथा उलगुलान किया जाएगा। वहीं अंचल अधिकारी ने बताया कि पालुबेड़ा मौजा में जमीन की खरीद बिक्री का मामला है। वहां खाता संख्या 50 और 51 में किसी मंडल की खतियानी जमीन है। उनके द्वारा किसी बिल्डर को तथाकथित तौर पर बेचा जा रहा है। कुछ जमीन उनके द्वारा निबंधित भी कर ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन बीच में है और उसके चारों तरफ संथाल समुदाय के लोगों की जमीन है, इसलिए बिक्री की जमीन पहले खरीदने का अधिकार उनका है। उन्हें कहा गया है कि पहले जाकर रजिस्ट्ररार के पास ज्ञापन दें ताकि रजिस्ट्री के संबंध में उचित निर्णय ले सकें। अंचल अधिकारी के पास उचित कार्रवाई नहीं की जा सकती है।