FeaturedJamshedpurJharkhand

गोविंदपुर रेप केस:पीड़िता पहुँची एस एस पी कार्यालय लगाया न्याय की गुहार :जमशेदपुर

गोविंदपुर थाना अंतर्गत 2तल्ला फ्लैट में मंगलवार की सुबह बजे बलात्कार करने के मामले में पीड़िता वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुँची ।पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत भी एस एस पी से की है पीड़िता ने बताया कि आरोपी एक पुलिसकर्मी का बेटा है इसलिए गोविंदपुर पुलिस इस बात को दबाना चाह रही है पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात 2 बजे आरोपी उसके घर आया औके दरवाजे खटखटाने लगा पीड़िता ने जैसे ही दरवाजा खोला आरोपी उसको धक्का दे कर गिरा दिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। दुष्कर्म करते वक़्त उसकी पीड़िता की माँ बेटी की आवाज़ सुन कर आ पहुँची तो आरोपी ने उनलोगों से कहा कि मेरे पापा पुलिस में है और तुमलोग छोटा जात का है तुमलोग का समाज भी नही सुनेगा इतना कह कर आरोपी वहां से फरार हो गया जब पीड़ित परिवार के लोग आरोपी के परिवार को ये सब घटना बताने गए तब आरोपी परिवार के लोगो ने बात को दबाने की कोशिश की और कहा कि ये बात यही खत्म कर दो वरना जान से जाओगे सब ।जब इसकी शिकायत करने पीड़िता परिवार के लोग गोविंदपुर थाना पहुँचे तो पुलिस वालों ने उनकी रिपोर्ट नही लिखी और बार बार केस न करने का दबाव बनाया क्योंकि आरोपी के पिता खुद पुलिसकर्मी है इसलिए गोविंदपुर पुलिस इस बात को खत्म करने का दबाव बना रहा है
पीड़िता ने एस एस पी से उचित कार्यवाही की माँग की है

Related Articles

Back to top button