FeaturedJamshedpur

टिस्को मजदूर यूनियन के 50 वर्ष पूरा होने पर मजदूरों को मिलेगा चांदी का सिक्का : राकेश्वर पाण्डेय

जमशेदपुर। टिस्को मजदूर युनियन का कमेटी मिटिंग टिस्को मजदूर युनियन के हेड ऑफिस बिष्टुपुर में सम्पन्न हुई। इस मिटिंग कि अध्यक्षता टिस्को मजदूर युनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे ने किया। इस मिटिंग में टिस्को मजदूर युनियन के महासचिव शिव लखन सिंह, ज्वांट सेक्रेटरी दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो तथा युनियन कमिटी मेम्बर नवीन कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश पाठक, कौशल कुमार, प्रभु नाथ कर्ण एवं रंजन कुमार उपस्थित थे। सबसे पहले अपने मृत कर्मचारीयों के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष जी के आदेश से महामंत्री श्री शिव लखन सिंह ने पिछले मिन्टश को पढ़ कर सुनाया जिसे सभी सदस्यों के स्वीकृती से मिन्टश को पास किया गया। आज के मिटिंग में कमिटी के सभी सदस्यों ने बारी बारी से कर्मचारीयों कि पेंडिंग समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्यतौर पर TPR, COPQ, प्रोमोशन का एरियर्स, टीजीएस में कर्मचारी पुत्रों कि बहाली के एवं सभी समस्याओं के निराकरण में हो रही देरी के बारे में जानकारी दी । जिस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि हकीकत में बहुत विलंब हुआ है इसे उपर लेबल में बात कर इसका निष्पादन बहुत जल्द किया जाएगा । इस मिटिंग के दौरान सभी सदस्यों ने कहा कि कर्मचारियों के बीच कई वर्षो से कुछ गिफ्ट नहीं दिया गया है इस पर अध्यक्ष जी ने कहा कि अच्छी बात है कर्मचारीयों के बीच जरूर गिफ्ट देना चाहिए आप लोग सुझाए कि क्या गिफ्ट देना चाहिए तब सभी ने कहा कि टिस्को मजदूर युनियन का 50 वर्ष पुरा होने के उपलक्ष में चांदी का सिक्का देने कि बात पर सबकी सहमति बनी जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार किया और इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए तीन मेम्बरों को जिम्मेवारी दी। फिर एकाउंट के बारे में बताने के लिए अध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो को कहा। दिलीप कुमार महतो ने एकाउंट कि जानकारी सभी के साथ साझा किया जिसे सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति पास कर दिया गया। उसके बाद प्रबंधन द्वारा जे डी सी सब कमिटी के लिए मांगे गये नाम युनियन द्वारा भिन्न भिन्न कमेटी के लिए अध्यक्ष ने सभी मेम्बरों कि राय से सभी का नाम प्रबंधन को भेजा तथा सभी को सलाह दी कि भिन्न भिन्न कमिटियों के माध्यम से कर्मचारीयों के हित में कार्य करें तथा साथ साथ युनियन द्वारा आस पास के क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प एवं खेल कूद कराने को कहा ।धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश पाठक तथा मिटिंग के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे द्वारा की गई और मिटिंग कि समाप्ति की गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker