FeaturedJamshedpur

गोवा बेचने और धर्म परिवर्तन करवाने वाले अपराधियों की फिर बढ़ी हिम्मत लड़की के भाई का अपहरण कर पेड़ से बांधकर पीटा थाना पहुंचे लोग हैं शिकायत दर्ज

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर;टेल्को थाना अंतर्गत दो नाबालिग का अपहरण कर गोवा में बेचने का प्रयास करने और दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने बीते दिनों टेल्को बारी नगर निवासी राजा खान और मोहम्मद शहाबुद्दीन को जेल भेजा था इधर जेल भेजने के बाद शुक्रवार की शाम को एक पीड़िता के भाई का दया और मोहम्मद अयान नामक युवक ने घर के पास से अपहरण कर पेड़ से बांधकर पिटाई की इधर शनिवार को पीड़ित के परिजनों के साथ टेल्को थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की मामले के संबंध में पीड़ित ने बताया कि दया और अयान ने उसे बाइक में जबरदस्ती बिठाकर निलडीह के पास जंगल में ले गए जंगल में पहले से ही 15-20 युवक मौजूद थे सभी ने जबरदस्ती उसे पढ़े बांध दिया और मुंह मैं बोतल डाल दिया और बेल्ट से मारने लगे मारपीट करने के बाद उसे तालाब में फेंक कर फरार हो गए वहां से वह भी रात को किसी तरह जान बचाकर भागा सभी उसे किस उठाने की धमकी दे रहे हैं बता दें कि 26 सितंबर को दो मन नाबालिक का अपहरण कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था आरोपियों ने धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया था।जब इसकी सूचना सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह को मिली तब चिंटू सिंह पूरे दलबल के साथ चल को थाना पहुंचे एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की आपको बता दें कि दोनों आरोपी टेल्को के रहने वाले हैं पुलिस के आश्वासन के बाद लोग वहां शांत हुए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के तलाश में छापेमारी कर रही है

Related Articles

Back to top button