गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी में 2 पक्षों में मारपीट 4 घायल एक की हालत खराब tmh रेफर
जमशेदपुर;गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी में आज रात्रि 11.30 बजे 2 पक्षों में जम कर मारपीट हुई जिसमे एक युवक जिसका नाम जसराज सिंह बुरी तरह से घायल हो गया । एवम उसके भाई प्रियम को भी चोट लगी। आस पास के लोगो से जब बात हुई तब उन्होंने बताया की विक्की,हर्ष, रॉकी, हनी नामक युवक हर दिन चौक में अड्डा मारते रहते है और वहा से पार होने वाली लड़कियों महिलाओं के साथ बत्तमीजी करते रहते है आज शाम को भी यही घटना हुई थी एक प्रियमदीप सिंह आज अपने घर से समान लेने के लिए निकला था उतने में ही विक्की,रॉकी,हनी,हर्ष, बंटी, गोल्डी,अंशु एवम उसके साथ 8 से 10 की संख्या में युवक डंडा बेस बैट रॉड आदि से लैश प्रियमदिप पर हमला कर दिया। जिसके बाद सभी ने मिल कर प्रियम को एमजीएम अस्पताल दिखलाने के लिए लाए जब प्रियम एमजीएम से वापस अपने घर जा रहा था उसी वक्त पुनः उनसभी ने मिल कर प्रियम और उसके भाई जसराज और मनवीर को मार कर घायल कर दिया। कॉलोनी की महिलाओं ने बताया की यहा पर जुवेडियो का हमेशा अड्डा लगा रहता है लड़के डेली शराब पी कर उस रास्ते से जाने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़खानी करते है। इससे पहले भी इसकी तरह की घटनाओं का शिकायत पुलिस से किया जा चुका है लेकिन कुछ नही होता। कॉलोनी में बाहर से पढ़ने आई लड़किया भी बहुत ज्यादा संख्या में रहती है उनको तो बहुत ज्यादा तंग किया जाता है लोगो का कहना था कि पुलिस को शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही होती। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुँची और वहाँ खड़ी भीड़ को हटाया। पुलिस से बात करते हुए उन्होंने ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पायेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षो ने गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है