गोलमुरी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास
संगठन के निर्देशानुसार भाजपा गोलमुरी मण्डल में होने वाली कार्यसमिति की बैठक आगामी 31 जुलाई, शनिवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से सी पी स्कूल गाराबासा में हुई।कार्यक्रम का शरुआत स्व.श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी ,स्व.दीनदयाल उपाध्याय जी,स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित , कर ,दीप प्रज्वलित माननीय झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवम भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम गा कर किया गया। रघुवर दास ने कहा की हर बूथ हर छेत्र को मजबूत कर के ही हम अपने संगठन को मजबूत बनायेगे।बैठक में मुख्य रूप से संगठन के मजबूती और विस्तार के साथ ,केंद्र सरकार के उपलब्धियों औऱ राज्य सरकार के विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप भाजपा जिला अध्यक्ष गुँजन यादव,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री खेमलाल चौधरी,जिला अध्यक्षआ श्री ज्योति अधिकारी, मंडल के प्रभारी संजीव सिंह,जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह, मंत्री मंजीत सिंह,अप्पा राव,अभिमन्यु सिंह,प्रेम झा,मणि महंती,नरेंद्र ओझा,प्रोबिर चटर्जी राणा,अशोक सामन्त,मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह, विमला साहू,शेखर राव,सीनू राव ,उत्तम चौधरी,बिनोद झा,सोनू ठाकुर,देबाशीष झा,कामेश्वर साहू,राकेश साह,ओमप्रकाश साह, रंजीत गुप्ता,शिंदे सिंह,,बंटी अग्रवाल,मोहम्मद परवेज,सुदीप दास, इंदरजीत सिंह,साहेब सिंह,सीमा जैसवाल, ममता कपूर,सरबजीत कौर,पार्वती देवी,राकेश गिरी,पप्पू सिंह,अमरेंद्र सिंह, अभ्यानंद सिंह,हन्नी परिहार,आदि सभी बूथ अध्य्क्ष ,एवम सभी मंच एवम मोर्चा के पढदिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र ओझा ने किया एवम धन्यवाद अशोक सामन्त जी के द्वारा किया गया।