FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी जॉगर्स पार्क काली पूजा कमिटी का पुनर्गठन, रामेश्वर कुमार लगातार दूसरी बार होंगे अध्यक्ष, विद्या मिश्रा और विशु सिंह को महासचिव की जिम्मेदारी

जमशेदपुर;गोलमुरी के आकाशदीप प्लाज़ा से सटे जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित काली पूजा के आशय में तैयारियाँ शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को पार्क में काली पूजा आयोजन को लेकर पार्क में बैठक आहूत हुई जिसमें कमिटी के पुनर्गठन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सदस्यों के मध्य विभिन्न दायित्वों का विभाजन हुआ और एक दूसरे से समन्वय बनाकर टीमवर्क द्वारा आयोजन सफल बनाने का संकल्प लिया. सोमवार को पूजा पंडाल निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन का आयोजन तय है. इस वर्ष भी भव्य काल्पनिक पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा रहेगी. वहीं बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन के लिए कई आयोजन को लेकर तैयारियाँ की जा रही है. पूजा आयोजन के आशय में सर्वसम्मति से कमिटी का विस्तार हुआ जिसमें रामेश्वर कुमार को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष होंगे. वहीं विद्या मिश्रा और विशु सिंह को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावे पूजा कमिटी निम्नलिखित है :-
मुख्य संरक्षक – कमल किशोर (सेवानिवृत्त पुलिस उपाधिक्षक)
संरक्षक – अंजनी पांडेय एवं जेपी सिंह
संस्थापक – मंटू तिवारी
मुख्य संयोजक – दिलीप केशरी और पप्पू उपाध्याय
संयोजक – अप्पू तिवारी एवं अंकित आनंद
अध्यक्ष – रामेश्वर कुमार
उपाध्यक्ष – बिनोद सिंह एवं जय सिंह
कोषाध्यक्ष – रिषभ सिंह एवं सूरज ओझा.

बैठक में मुख्य रूप से नवयुवक चेतना मंच के कमलेश दूबे, हरीश राय, अप्पू तिवारी, चिंटू सिंह, सरोज यादव, पप्पू उपाध्याय, बलबीर मंडल, हैरी एंथोनी, संजय तिवारी, उमेश प्रसाद, विशु सिंह, दिलीप केशरी, मनीष मिश्रा, राणा सिंह, उमाशंकर सिंह, रामेश्वर कुमार, वीर सिंह, जेपी सिंह, विकास गुप्ता, दीपक तिवारी, अरुण शुक्ला, विद्या मिश्र, राजू, अनिल पलसानिया, अंकित आनंद, विनोद सिंह, रंजीत सिंह, ऋषभ सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू , मुरारी सिंह, सरोज कुमार, धीरज प्रसाद, आदित्या, उपेंद्र कुमार, राहुल प्रसाद, सूरज ओझा, जय सिंह, आनंद मिश्रा, विवेक जयसवाल, विकास कॉल, राजू प्रजापति, धीरज गुप्ता, नागेश राव, आशिस ठाकुर, देवाशीष चौधरी, विजय सिंह, मनीष सिंह, दीपक सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button