गोलमुरी के टिनप्लेट नानकनगर में इशाई मिशनरीज के द्वारा चंगाई सभा की आड़ में हो रहे धर्मांतरण से हिंदु- सीख जनमानस में भारी आक्रोश. जिला प्रशासन जल्द कड़ा कदम उठाए.
जमशेदपुर;भाजमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है गोलमुरी टिनप्लेट नानकनगर में इशाई मिशनरिज के द्वारा चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का कार्य संचालित किया जाना एक गंभीर सांप्रदायिक मामला है और प्रशासन को जल्द दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. श्री शर्मा ने कहा की धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से एक समुदाय विशेष के द्वारा इस तरह का गैर कानूनी कार्य किया जा रहा है. जिसमे हिंदु- सिख समाज के लोगों में भारी आक्रोश हैं. इस तरह के कार्यों से आपसी सद्भाव बिगड़ सकता है और शहर में तनाव की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन को गंभीरतापूर्वक इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और अभियान चलाकर शहर में हो रहे धर्मांतरण पर रोक लगानी चाहिए. श्री शर्मा ने बताया की इस घटना की पुरी जानकारी विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को प्रदान कर दी गई है.