FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh
गोपाल विधालय मे परीक्षा परिणाम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

नेहा तिवारी
प्रयागराज : गोपाल विधालय इंटर काँलेज अंग्रेजी माध्यम मे आज गृह परीक्षा परिणाम का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया जिसमे विधालय के प्रधानाचार्या डाँ0 मोहम्मद साबिर अली ने सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया। वही पर शिक्षक गोविंद मिश्रा ने बताया कि नर्सरी वर्ग मे अनन्या ,यू के जी मे मंयक और दो मे निदा आठ मे स्वेता शुक्ला ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कियें
पूरे विधालय मे सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली निदा इदरिशी कक्षा 8 की थी 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।