FeaturedJamshedpurJharkhandNational
गोड्डा के महगामा में संदिग्ध स्थिती में मिला यूवक का शव. पुलिस कर रही छानबीन
गोड्डा : महागामा के कस्तूरबा और जय नारायण स्कूल के बाउंड्री के बीच जंगल में महागामा के ही एक युवक का शव बरामद किया गया है जानकारी के मुताबिक मृत युवक महागामा के अंबेडकर नगर का रहने वाला 24 वर्षीय संदीप कुमार पिता विनय हरिजन बताया जा रहा है। वही परिजनों ने बताया कि संदीप कल दोपहर से हीं घर से बहार था जिसकी खोजबीन घरवाले कर रहे थे, वहीं संदीप की 3 वर्ष पहले ही शादी हो चुकी थी और उन्हें एक 6 महीने का बेटी भी है।वहीं घटना के बाद जंगल में आसपास के लोगों की भीड एकत्रित हो गई। कोई मौके पर महागामा थाना पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।
चंद्रशेखर आज़ाद (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागमा)