गुवा। स्टेशन को कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर मां काली की पूजा धूमधाम से संपन्न हो गया। महिलाएं उपवास रहकर मां से मन्नतें मांगी गई। गुवा प्रशासन द्वारा जगह-जगह गस्त लगाकर पैनी नजर रखी गई। पुजारी प्रभात पाणिग्रही के अनुसार स्टेशन कॉलोनी स्थित मां काली मंदिर में ऐसी मान्यता है कि मां काली से श्रद्धा पूर्वक जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है।मां काली को श्रद्धा स्वरूप बकरे की बलि दी गई यह इस बात का संकेत है मां श्रद्धालुओं एवं भक्तों के प्रति अपनी कृपा प्रदान करती है ।
Related Articles
दुमुहानी संगम महोत्सव 13,14 जनवरी को,तैयारी को लेकर हिन्दू उत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई
December 31, 2024
अर्पण परिवार का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना , बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे – काले
December 31, 2024