FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गुरु गोबिंद सिंह के सम्मान में श्रद्धालु केसरी दस्तार और ओढ़नी धारण कर करें पालकी साहिब का स्वागत: भगवान सिंह

21 स्कूल और 32 स्त्री सत्संग सभाओं को कतार क्रम संख्या आवंटित

जमशेदपुर। सिखों के दसवें गुरु साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें जन्म दिहाड़े पर 17 जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले भव्य नगर कीर्तन में शामिल होने वाले 21 स्कूल और 32 स्त्री सत्संग सभाओं को कतार क्रमांक संख्या का आवंटन कर दिया गया है जिसके तहत साकची स्त्री सत्संग सभा और सोनारी मध्य विद्यालय क्रम संख्या के आधार पर कतार में पहले स्थान पर रहेंगे।
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए शुक्रवार को साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में महासचिव अमरजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सीजीपीसी की एक बैठक में लॉटरी के आधार पर सभी स्त्री सत्संग सभाओं और तमाम विद्यालयों को कतार क्रम संख्या दे दी गयी है। जिसे सम्बंधित स्त्री सत्संग सभा और विधालय के प्रतिनिधि सीजीपीसी से प्राप्त कर सकते हैं।


वहीँ सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संगत से करबद्ध अपील करी है कि नगर कीर्तन वाले दिन सभी श्रद्धालु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के सम्मान में केसरी दस्तार और ओढ़नी धारण कर पालकी साहिब का स्वागत करें जिससे पूरा जमशेदपुर शहर केसरीमय सा प्रतीत हो। केसरी रंग खालसा की पहचान है।

भगवान सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं जिसका रूट मैप जल्द ही संगत के साथ साझा किया जायेगा। बहरहाल, नगरकीर्तन 17 जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा साहिब से ठीक ग्यारह बजे साकची गुरुद्वारा साहिब के लिए तय मार्ग से गुजरेगा जिसकी अगुवाई दो घुड़सवार करेंगे।
अमरजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न जत्थे, धार्मिक सस्थाएं अपनी टीमों के साथ नगरकीर्तन की शोभा बढ़ायेंगे। इस बार 21 स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षकायें शोभायात्रा में शामिल होंगे हालांकि विभिन्न धार्मिक विद्यालय के जुड़ने से यह संख्या बढ़ने की संभावना है। 32 स्त्री सत्संग सभाओं की बीबियां भी नगरकीर्तन में गुरबाणी-कीर्तन करती हुई गुरु महाराज जी का जन्म दिहाड़ा मनायेंगी।
भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह और अमरजीत सिंह ने यह भी साझा किया कि नगरकीर्तन को और अधिक भव्य बनाने के लिए कोल्हान की सिख संगत के सुझाव का वे स्वागत करते हैं, लागू करने योग्य सुझाव को कार्यान्वित करने में सीजीपीसी को हर्ष महसूस करेगी।
लॉटरी द्वारा कतारबद्ध होने के लिए नाम इस प्रकार हैं – (स्कूल): 1 सोनारी, 2 सरजामदा , 3 टेल्को, 4 टुइलाडुंगरी, 5 स्टेशन रोड (जुगसलाई), 6 बर्मामाइंस 7 कीताडीह, 8 बिष्टुपुर, 9 गोलपहाड़ी, 10 साकची, 11 नामदा बस्ती, 12 गम्हरिया, 13 सरजामदा, 14 सुंदरनगर, 15 मनीफिट, 16 कीताडीह, 17 टिनप्लेट, 18 रिफ्यूजी कॉलोनी, 19 गौरीशंकर रोड (जुगसलाई), 20 मानगो, 21 बारीडीह।
(स्त्री सत्संग सभा): 1 साकची, 2 बिरसानगर, 3 सोनारी, 4 बर्मामाइंस, 5 रामदासभट्टा (बिष्टुपुर), 6 टिनप्लेट, 7 बारीडीह, 8 गोलपहाड़ी, 9 नामदा बस्ती, 10 संत कुटिया (मानगो), 11 स्टेशन रोड, 12 सरजामदा, 13 मानगो, 14 सुंदरनगर, 15 सीतारामडेरा, 16 कीताडीह, 17 गम्हरिया, 18 घाटशीला, 19 मनीफिट, 20 अनंत विहार, 21 आजाद बस्ती, 22 गौरीशंकर रोड, 23 ह्युमपाइप, 24 जी टाउन बिष्टुपुर, 25 इंदिरानगर, 26 रिफ्यूजी कॉलोनी, 27 बागबेड़ा, 28 कदमा, 29 टुइलाडुंगरी, 30 शिवसिंह बगान (एग्रिको), 31 टेल्को, 32 प्रकाशनगर।

Related Articles

Back to top button