FeaturedJamshedpur

गालूडीह स्किट बिरसा फन पार्क को खोलने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन

आदिति सिंह
जमशेदपुर;गालूडीह स्किट बिरसा फन सिटी वाटर पार्क अब रिसोर्ट से 50 परिवारों का रोजगार जुड़ा है करोना काल में पार्क बंद होने के कारण इन सभी की रोजी-रोटी संकट में है जो कि राज्य सरकार के निर्देश पर संभल झारखंड के सभी पाठ खुल चुके हैं गालूडी स्थित इस पार्क को भी खोलने की अनुमति की मांग को लेकर आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस पहुंचे उनकी मांग है कि बिरसा फन सिटी वाटर पार्क रिसोर्ट को करोना गाइडलाइन के मुताबिक चालू करने की अनुमति मिले जिससे 50 कर्मचारियों की रोजी रोटी एम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम वासियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इस पार्क को करुणा मार्गदर्शन के पालन के निर्देश के साथ खोला जाए

Related Articles

Back to top button