गाय से टकराने से 3 लोग घायल इलाज़ के लिए भेजा अस्पताल
नेहा तिवारी
Rewa Mauganj
बाइक सवार तीन लोग गाय से टकराने के बाद बुरी तरह से हुए जख्मी घटना की सूचना मिलने के बाद मऊगंज पुलिस तीनो को नाजुक हालत में मऊगंज सिविल अस्पताल लेकर पहुंची जिसमे एक की मऊगंज अस्पताल में हुई मौत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की तूफानी रफ्तार में बाइक सवार तीन की संख्या में मनगवां की ओर से आये जो कि वायपास लालता ढावा के पास सड़क पर गाय से टकरा गये जिन्हें नाजुक हालत में मऊगंज अस्पताल लाया गया जिसमें एक कि इलाज के दौरान मौत हो गई दो को गम्भीर हालत मे रीवा रेफर किया गया है। बाइक में सवार अमरीश कोल,मुन्नेन्द कोल ,आशीष कोल सभी निवासी कोलगढ़ी खटखरी थाना शाहपुर बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मऊगंज पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के साथ ही पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना समर्थक मक़सूद खान,अन्नू खान,लल्लू पाण्डेय,संजय खान गौरव गर्ग भी हादसे के शिकार युवकों की मदद में पहुंचे आशंका जताई जा रही है कि यह भीषण सड़क हादसा बाइक सवार युवकों की नशे की हालत में चलने की बजह है।