FeaturedJamshedpurJharkhand

शानदार सेल्टोस ने सिर्फ 46 महीनों में पार किया 5 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

जमशेदपुर । भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी और किआ इंडिया की पहली और सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी, सेल्टोस ने अपने लॉन्च के सिर्फ 46 महीनों के भीतर ही 5 लाख के बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है। आइकॉनिक ब्रांड और ऑरीजनल बैडआस के रूप में विख्यात सेल्टोस ने अगस्त 2019 में किआ के भारत में प्रवेश के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी।
किआ इंडिया की शुद्ध बिक्री में 55 प्रतिशत का योगदान देते हुए सेल्टोस ने कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी होने के अलावा, भारत में निर्मित सेल्टोस की 1,35,885 इकाइयां पहले ही मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य एवं दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत क्षेत्र सहित लगभग 100 से अधिक विदेशी बाजारों में निर्यात की जा चुकी हैं।

किआ इंडिया के एमडी एवं सीईओ श्री ते-जिन पार्क ने कहा, “सेल्टोस की सफलता एक असाधारण उत्सव है। सेल्टोस के साथ, हमने ड्राइविंग का एक ऐसा क्रांतिकारी साथी तैयार किया है जो सभी के दिलों पर राज कर रहा है और 5,00,000 से अधिक मूल्यवान ग्राहकों का सम्मान प्राप्त किया है।’
उन्होंने आगे कहा, “भले ही इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों की ओर से नए मॉडल पेश किए जा रहे हों, फिर भी सेल्टोस ने 2023 की पहली तिमाही के दौरान लगभग 27,159 इकाइयों की कुल बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है।’

Related Articles

Back to top button