FeaturedJamshedpurJharkhand

गरीबों कि सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं : एस एस पी प्रभात कुमार

एस एस पी प्रभात कुमार और पूर्व डी आई जी राजीव रंजन सिंह ने अपने हाथो से बांटा भोजन

आनंद भोज का 400 वां आयोजन संपन्न

जमशेदपुर सुभाष युवा मंच द्वारा आयोजित आंनद भोज का 400 वां आयोजन धूम धाम से मनाया गया जिसमें शहर के विभान्न् मंदिरो मे और जरुरतमंदो को स्वदिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रम कि शुरआत टाटा नगर रेलवे स्टेशन मे
एस एस पी प्रभात कुमार और पूर्व डी आई जी तथा समाजसेवी पारस नाथ मिश्रा ने राजीव रंजन सिंह ने अपने हाथो से भोजन बाँट कर किए ।

एस एस पी श्री प्रभात कुमार ने कहा कि पारस नाथ मिश्रा के नेतृत्व मे किया जा रहा आनंद भोज अतुल्नीय कार्य है ।उन्होंने कहा कि जरुरतमंदो को भोजन कराना सब से बड़ा सेवा का कार्य है । पूर्व डी आई जी श्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि किसी के कार्य को जारी रखना बड़ा
काम होता है ।
आनन्द् भोज् क 400 आयोजन कराना समाज के लिए अनुकरणीय है ।
पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि 2018 से आनंद भोज का कार्यक्रम शुरू किया गया था ।
आनंद भोज के 400 वे आयोजन पर लगभग 4100 जरुरतमंदो को भोजन कराया गया ।
एस एस पी प्रभात कुमार और डी आई जी राजीव रंजन ने आनंद भोज को समाज के लिए अनुकरणीय बताया ।
नेपाल , मुंबई कैंसर हॉस्पिटल, रांची और पटना मे आनंद भोज ला आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button