FeaturedJamshedpurJharkhand

गढ़वा जिला के बरडीहा में जमीन विवाद को लेकर बच्चे और महिलाओं को जमकर की पिटाई

गढ़वा । जिला के बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव में जमीनी विवाद में एक ही घर के रजवार परिवार के गर्भवती महिला , नाबालिक बच्ची एवं महिलाओं सहित नौ लोगों को लाठी डंटा से जमकर मारपीट की गई तथा झोपड़ी में आग लगाकर जला दी गई। तथा ट्रैक्टर से उक्त जमीन को जुताई भी कर दी गई। जिसे बरडीहा थाना में पिड़िता शांति देवी के द्वारा लिखित आवेदन देकर 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन पर 50 वर्षों से अधिक समय से पूर्वजों के समय से जंगल को सफाई कर उसपर खेती करते आ रहे हैं तथा जोत-कोड़ करते आ रहे हैं। मारपीट मे घायल लोगो का मझिआंव रेफरल अस्पताल में ईलाज किया गया।

Related Articles

Back to top button