FeaturedJamshedpur
खेलो भारत अभियान के तहत आज गोलमुरी हरिजन बस्ती में खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल दिया गया
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;खेलो भारत अभियान के तहत आज गोलमुरी हरिजन बस्ती में खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल दिया गया और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी किया गया और हम सबों ने कहा हर संभव इनको मदद करना है इनके प्रतिभा के बीच कोई चीज की कमी ना हो इसको लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अप्पा राव ,हरे राम यादव, अभिमन्यु सिंह चौहान, मनी मोहंती, नवजोत सोहल, अशोक घोस, मोहम्मद परवेज़, सरबजीत कौर, देबाशी झा, अमरेंद्र कुमार, राकेश गिरि, टिंकू मुखी, अनिल ठाकुर, वेणु लाल, कुशाल शर्मा, हरपल सिंह आदि लोग उपस्थित थे