FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन कर्मकार , प्रमोद लाल और अन्य

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देशानुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे बुधवार को बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया। जिसमें नगर कमिटी के तरफ से जन सहायता शिविर का व्यवस्था किया गया। शिविर में झामुमो के कार्यकर्ता लोगों को फार्म भरने एवं लोगों को विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया स्टालों में ले जाकर लोगों के समस्याओं को समाधान करने में तत्परता दिखा रहे थे। शिविर में जिला 20 सुत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, 20 सुत्री के जिला सदस्य प्रमोद लाल, गुरमीत सिंह गिल, गोपल सिंह, विष्णु प्रधान, और झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर कमिटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर मोहन कर्मकार और प्रमोद लाल ने कार्यक्रम के बारे में आने वाले लोगों को जानकारी दी।
				
