खुले दिल से सर्व समाज के गरीबों ने योगी-मोदी को आशीर्वाद दिया- सरदार पतविंदर सिंह
दाल,खाद्य तेल,नमक के पैकेट को चूमते रहे,बहे खुशी के आंसूl
नैनी /आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में दोगुना राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इसी के तहत आज सरदार पतविंदर सिंह काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज नैनी के सोम जी सोनकर कोटेदार के यहां लोगों को अनाज का वितरण किया।
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि गरीब के चेहरे पर जबरदस्त उत्साह, उमंग दिल खोलकर के गरीबों ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दियाl
प्रदेश के15 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। गरीबों की भाजपा सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि राज्य में कोई गरीब भूखा न सोए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुसूचितमोर्चा अनुराग सोनकर,फिरोज,आकाश
मंडल मंत्री,इमरान,चौधरी अनूप,मोहम्मद राकिब,हरमन जी सिंह, दलजीत कौर वितरण में सहयोग कर रहे थे
.