जमशेदपुर। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 401.32 अंक की गिरावट के साथ 60833.98 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 119.50 अंक की गिरावट के साथ 18138.30 अंक के स्तर पर खुला।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,748 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 904 शेयर तेजी के साथ और 731 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 113 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 184 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 175 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 237 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
Share Market
*निफ्टी के टॉप गेनर*
आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 122.70 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 929.75 रुपये के स्तर पर खुला।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 2,633.50 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 2,543.40 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 512.95 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर
एचडीएफसी का शेयर करीब 63 रुपये की गिरावट के साथ 2,693.05 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 27 रुपये की गिरावट के साथ 1,307.40 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 67 रुपये की गिरावट के साथ 3,389.75 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर रकीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 638.40 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 729.30 रुपये के स्तर पर खुला।