खिलाड़ियों और क्लबों को हर संभव मदद करेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा : महाबीर मुर्मू
जमशेदपुर। पोटका प्रखंड के अन्तर्गत माटकु पंचायत के बड़ेडीह गांव के किसान स्पोर्टिंग क्लब फुटबाल टीम के खिलाड़ियों ने विगत दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता श्री महाबीर मुर्मू से जर्सी की मांग की थी। टीम के पास है अपना फुटबॉल जर्सी खिलाड़ियों का नहीं होने के कारण महाबीर मुर्मू ने तुरंत संज्ञान लिया और उनके गांव जाकर खिलाड़ियों को फुटबॉल जर्सी प्रदान किया । मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास है। झारखंड राज्य में हर खिलाड़ियों को अच्छा व्यवस्था मिले ताकि आगे जाकर झारखंड राज्य का नाम रोशन करें एवं अपना कैरियर भी बना सके। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोच को धरातल में उतारने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार हर जरूरतमंद खिलाड़ियों एवं क्लबों को सहयोग करने की कोशिश करती है, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो और अपना खेल का बेहतर प्रदान कर सके।
मौके पर उपस्थित बिल्टु हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, संतोष सरदार, पप्पू उपाध्याय, मनोज तांती, राजेश बास्के, सुनराम हांसदा, पंकज बेसरा, गणेश हांसदा, रॉकी सिंह राठौड़, करन बीर कलंदी, आदि उपस्थित थे ।