EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

जे.ई.ई. (एडवान्स)-2023 में नारायणा जमशेदपुर के 39़ छात्रों का चयन

जमशेदपुर : साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपु के छात्र-छात्राओं ने पुनः एक बार जे.ई.ई. (एडवान्स)-2023 में अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में रिजल्ट जांचे जाने तक 39 छात्र सफल हुए है। सफल छात्रों की सूची जारी की गई की है, जबकि अभी रिजल्ट की जांच होनी बाकी है।
नारायणा जमशेदपुर से जे.ई.ई. (एडवान्स) 2023 में सफल छात्र-छात्राओं की सूची:
अरित्रा कोलाय (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-2816), सुमित कुमार (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-3797, ओ.बी.सी.-707), अर्चिसा पाल आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-8699), पुस्कर (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-11211), शिवान्स सिंह (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-12495), स्वयं श्रीवास्तव (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-12791), रिषभ सिंगरौर (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-15120), सोमेश गोराई (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-16526), दिव्यांस दत्ता (आॅल इंडियारैंक-जेनरल-18861), प्रशांत कुमार शर्मा (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-20778, ओ.बी.सी.-5358), आयुष कुमार (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-22473, ओ.बी.सी.-5854), रश्मि बेसरा (आॅल इंडिया रैंक-एस.टी.-1578)
नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुनः श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए आॅल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।
पुनः उन्होंने कहा कि नारायणा न केवल इंजिनियरिंग एवं मेडिकल इन्स्टीच्यूट के रूप में बल्कि एक गु्रप के रूप में नारायणा अपनी इंजिनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, डेन्टल काॅलेज, जूनियर काॅलेज आदि के लिए पूरे भारत में अपना एक अहम स्थान रखता है।

Related Articles

Back to top button