FeaturedJamshedpurJharkhand

एल्टीग्रीन ने टाटा-कांड्रा रोड़ में खोला अपना पहला रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर

पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का अवसर

जमशेदपुर। भारत में कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों के जाने-माने निर्माता एल्टीग्रीन ने टाटा-कांड्रा मेन रोड़ गम्हरिया में अपने नए रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन किया। यह भारत में कंपनी का 20वां रीटेल डीलरशिप है, इससे पहले कंपनी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे महानगरों में अपना स्टोर खोल चुकी है। एल्टीग्रीन ने इस साझेदारी के लिए जमशेदपुर की सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप-स्वास्तिक सेल्स को चुना है। स्वास्तिक ने लोगों के सपने साकार करने के सरल कॉर्पाेरेट दृष्टिकोण के साथ 5 साल पहले अपनी शुरूआत की। गम्हरिया में एल्टीग्रीन रीटेल एक्सपीरिएंस स्टोर का उद्घाटन झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी समाजसेविका सुधा गुप्ता, एल्टीग्रीन प्रोपल्ज़न लैब्स के सीईओ डॉ अमिताभ सरन और स्वास्तिक सेल्स की मैनेजिंगं डायरेक्ेटर रश्मि चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कुणाल षाड़गी, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, विश्व चौंपियन मुक्केबाज अरुणा मिश्रा, प्र्रेेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिह, समाजसेवी बंटी सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। मौके पर डॉ अमिताभ सरन ने कहा कि हमें खुशी है कि हमें स्टील सिटी औधोंगिक नगरी को भारत की स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषण रहित शहर के रूप में विकसित करने में योगदान देने का मौका मिला है। इस अवसर पर रश्मि चौधरी ने कहा कि हमें खुशी है कि सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप हमें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का अवसर मिला है। झारखण्ड सरकार ने ईवी की खरीद पर रु 1.5 लाख तक की छूट की घोषणा की है। इतना ही नहीं, इसके अलावा सड़क कर में भी छूट का प्रावधान है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले पहले 10,000 उपभोक्ताओं को 100 फीसदी छूट मिलेगी।, इसके बाद अगले 10,000 से 15,000 उपभोक्ताओं को 75 फीसदी छूट मिलेगी, इसके बाद ईवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 25 फीसदी छूट दी जाएगी। यह कार्बन रहित वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में झारखण्ड सरकार का सराहनीय प्रयास है।

Related Articles

Back to top button